YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अस्पतालों में अचानक बढ़े कोरोना के सीरियस मरीज -प्रशासन बोला, देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं लोग

अस्पतालों में अचानक बढ़े कोरोना के सीरियस मरीज -प्रशासन बोला, देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं लोग

नोएडा। नोएडा में बीते कुछ दिनों में कोरोना के सीरियस मरीजों की संख्या में अचानक बड़ा इजाफा हुआ है। एक समय में जहां नोएडा में कोरोना के मरीजों में सिर्फ 10 फीसदी को ही ऑक्सीजन की जरूरत थी, वहीं अब ये संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई है। 5 मार्च से 29 मई के बीच जहां भर्ती 60 मरीजों में से सिर्फ सात को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही थी। लेकिन 8 जून तक ये संख्या 39 हो गई और इनमें से पांच मरीजों को वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा। इस संख्या के साथ करीब 20 फीसदी मरीजों को सीरियस घोषित करते हुए नोएडा के दो अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया।
 चिकित्सकों का कहना है कि नोएडा में संख्या का इजाफा सिर्फ इसी कारण हुआ क्योंकि मरीज देर से अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि नोएडा के दो प्रमुख कोरोना अस्पताल जीआईएमएस और शारदा हॉस्पिटल में फिलहाल 184 मरीज इलाज करा रहे हैं। लेकिन ये जरूर है कि नोएडा में मरीज देरी से अस्पताल पहुंचे हैं और इसी कारण सीरियस मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा का प्रशासन फिलहाल सिर्फ कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की ही जांच कर रहा है। आईसीएमआर की गाइडलाइन में भी यह कहा गया है कि जिन लोगों में किसी फ्लू के लक्षण हैं, उनकी ही जाच कराई जाए। आंकड़ों पर गौर करें तो नोएडा में फिलहाल 221 कोरोना मरीज हैं। 
 

Related Posts