YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई में कोरोना का कोहराम, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंची 

 मुंबई में कोरोना का कोहराम, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंची 

मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले भारी चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा चीन के वुहान के बराबर पहुंच रहा है। देश का पहला ऐसा शहर जहां शुरू से संक्रमण के सबसे अधिक मामले रहे। आज की तारीख में यहां 50 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं। सोमवार को 1,311 नए मामले सामने आए। सोमवार को मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50,085 हो गई है। वहीं कोरोना के पहले मुख्य केंद्र रहे वुहान में कुल 50,340 केस रेकॉर्ड किए गए थे। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,65,960 हो गई है। सोमवार को यहां 9,395 नए मामले सामने आए। हालांकि शनिवार और रविवार के मुकाबले सोमवार को केस कुछ कम थे। शनिवार को 10,434 कोरोना केस थे जबकि रविवार को 10,785 केस आए थे लेकिन सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 271 मौत हुई। देश में कोरोना से अब तक 7,467 लोगों की जान जा चुकी है।
मुंबई में भी सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 64 मौतें हुईं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 109 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। मुंबई के बाद देश में दूसरा नंबर दिल्ली का है जहां 29,943 कोरोना मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में भी सोमवार को 62 मौत हुई जबकि गुजरात में 31 और तमिलनाडु में 17 लोगों की जान गई। हरियाणा में भी कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। हरियाणा में एक दिन में सबसे अधिक 11 लोगों की मौत हुई। सोमवार को महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 2,553 कोरोना केस दर्ज हुए। इसी तरह तीन और राज्यों में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मामले आए- तमिलनाडु (1,562 नए केस), झारखंड (187) और मणिपुर (100)। 
 

Related Posts