YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजल प्रबंधन योजना को दी मंजूरी

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजल प्रबंधन योजना को दी मंजूरी

भारत की ऊर्जा क्षेत्र की जानी मानी  कंपनी अडाणी ऑस्ट्रेलिया में अपनी विवादित खान परियोजना के निर्माण में एक कदम और आगे बढ़ गई है। दरअसल , ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने उसकी करोड़ों डॉलर की भूजल प्रबंधन परियोजना को अब  हरी झंडी ‎दिखा दी है। बता दें ‎कि अडाणी समूह ने 2010 में क्वींसलैंड में गैलिली बेसिन में कारमाइकल कोयला खान और उत्तर में एबॉट प्वाइंट बंदरगाह को खरीद कर ऑस्ट्रेलिया में कदम रखा था। अडाणी की कारमाइकल परियोजना लंबे समय से विवादों में रही है। इस परियोजना के सहारे उसे 2.3 अरब टन कोयला उत्पादन होने की उम्मीद है। पर्यावरणविदों ने इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा था कि इसका जलवायु परिवर्तन पर असर पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने तर्क दिया है कि यह खदान ' ग्रेट बैरियर रीफ वर्ल्ड हेरिटेज ' इलाके को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। क्यों‎कि यहां भारी संख्या में समुद्री जीवों रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पर्यावरण मंत्री मेलिसा प्राइस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अडाणी समूह की भूजल प्रबंधन योजना को स्वीकृ‎ति दे दी है।
राष्ट्रमंडल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (सीएसआईआरओ) और ऑस्ट्रेलिया के भू - विज्ञान विभाग ने पाया कि यह योजना वैज्ञानिक आवश्यकताओं को पूरा करती है। जिसके बाद योजना को स्वीकृ‎ति दी गई है। प्राइस ने बयान में कहा , सीएसआईआरओ और भू - विज्ञान विभाग ने कारमाइकल कोयला खान और रेल परियोजना के लिए भूजल प्रबंधन योजनाओं का स्वतंत्र मूल्यांकन किया है। दोनों ने यह पुष्टि की है कि संशोधित योजना वैज्ञानिक जरूरतों को पूरा करती है।  उन्होंने कहा, इस स्वतंत्र आकलन और पर्यावरण एवं ऊर्जा विभाग की सिफारिश के बाद मैंने वैज्ञानिक परामर्श को स्वीकार कर लिया है और पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता संरक्षण अधिनियम 1999 के तहत कारमाइकल कोयला खदान और रेल बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए भूजल प्रबंधन योजनाओं को मंजूरी दे दी है। " निर्माण का काम 

Related Posts