YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

स्मृति ईरानी का राहुल पर हमला, कहा राहुल के ‎विजन पर प्रश्न उठता है

स्मृति ईरानी का राहुल पर हमला, कहा राहुल के ‎विजन पर प्रश्न उठता है

 केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है। राहुल गांधी द्वारा भाजपा  के संकल्प पत्र पर सवालिया निशाना उठाने के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हल्ला बोला है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा  प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को भाजपा से विशेष दिक्कत है। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें कभी राष्ट्र के बारे में केंद्रित गया होता, तो उन्होंने पता चलता कि देश का विजन क्या है। उन्होंने कहा कि उनके विजन पर प्रश्न उठता है, क्योंकि देश अमेठी की स्थिति जानते हैं। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर ऐसा नेतृत्व है, जो क्षमतावान है, जिन्होंने भारत के नवनिर्माण का संकल्प लिया है। वहीं, दूसरी ओर एक व्यक्ति है जो सिर्फ घोषणा करता है, कोई संकल्प नहीं लेता। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो अपना संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता, वो देश का क्या विकास करेगा। बता दें कि पांचवें चरण के लिए आगामी दस अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्रियों के शामिल होने की भी संभावनाएं हैं।

Related Posts