YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 फिल्‍म 'गुलाबो सिताबो' पर लगा चोरी का आरोप

 फिल्‍म 'गुलाबो सिताबो' पर लगा चोरी का आरोप

मुंबई ।  बॉलिवुड ऐक्‍टर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल इस फिल्‍म की कहानी को चोरी करने का आरोप लगाया गया है। फिल्‍म 'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी पर लगा चोरी का आरोप लगा है। वकील रिज़वान सिद्दीक़ी का दावा है कि 'गुलाबो सिताबो' की स्क्रिप्ट उनके क्लायंट मरहूम राजीव अग्रवाल ने लिखी थी और जूही चतुर्वेदी ने इस स्क्रिप्ट को चुरा लिया। अब राजीव के बेटे आकीरा ने लीगल नोटिस भेज कर फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है। वकील रिज़वान सिद्दीक़ी ने आकीरा की तरफ से यह नोटिस डायरेक्टर शूजीत सरकार और प्रड्यूसर अरिजीत ध्रुव लहरी और राइटर जूही चतुर्वेदी को भेजा है। इस नोटिस में साफ़ तौर पर स्क्रिप्ट चोरी की बात उठाई गई है। हालांकि अभी तक राइटर, डायरेक्टर या प्रड्यूसर का न तो कोई जवाब आया है और न उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट अकीरा के साथ शेयर की है। लेकिन अकीरा ने दावा किया कि जब उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा तब उन्हें अहसास हुआ कि फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पिता की लिखी स्क्रिप्ट जैसी है। वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने फिल्म की राइटर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। बता दें कि इससे पहले जूही पर कथित तौर पर फिल्म 'अक्टूबर' की स्क्रिप्ट चुराने का भी आरोप लगा था।
 

Related Posts