YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा 

 श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा 

कोलंबो । श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी का दावा किया है। श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश करते हुए दावा किया है कि मूल मेजबान पाकिस्तान भी उसके प्रस्ताव से सहमत है।श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रमुख शमी सिल्वा ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एसीसी सहमत हैं कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना पर कोरोना वायरस महामारी के कारण इसको लेकर संशय बना हुआ है। इस बार मेजबानी की बारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की है पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आपत्ति के कारण इसको किसी अन्य देश में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि दोनो देशों के बीच तनाव को देखते हुए भारतीय टीम पाक में खेलने नहीं जा सकती। वहीं एसीसी भारतीय टीम के बिना एशिया कप को आयोजन कर नहीं सकता क्योंकि सबसे ज्यादा राजस्व उसे भारतीय बोर्ड से ही मिलता है। इसी को देखते हुए श्रीलंकाई बोर्ड ने अपना दावा किया है। सिल्वा ने कहा, ‘‘हमने पीसीबी के साथ चर्चा की और मौजूदा हालात को देखते हुए वे हमारे इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर सहमत हो गए हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘एसीसी की एक बैठक ऑनलाइन बैठक हुई और उन्होंने हमें टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी। 
कोविड-19 महामारी के प्रभाव और परिणाम को देखते हुए एशिया कप 2020 संभावित आयोजन स्थल के विकल्पों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि समय आने पर अंतिम फैसला किया जाएगा।’’एसीसी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन पेपोन ने की और यह पहली महाद्वीपीय बैठक है जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (बोर्ड सदस्य) और सचिव जय शाह (पदेन अधिकारी) ने भी हिस्सा लिया।
 

Related Posts