नई दिल्ली । जहां एक तरफ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके लिए बीजेपी ने दिल्ली में हर बूथ पर दो-दो कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली में 13000 से ज्यादा बूथ हैं। बूथ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के संदेश वाले पत्र लोगों के घर तक पहुंचाएंगे। बीजेपी ने दिल्ली में 15 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। बुद्धिजीवियों के नाम प्रधानमंत्री का पत्र भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार यानी 10 जून से शुरू होने जा रही है। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी 13 जून को दिल्ली में वर्चुअल रैली के जरिये लोगों को संबोधित करेंगी। दो हजार स्थानों पर सांसद, विधायक, पार्षद व नेता 20 से 25 लोगों के साथ वर्चुअल रैली में शामिल होंगे। अलग-अलग प्लेटफॉर्म से लगभग 25 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की तैयारी है। प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल वर्चुअल रैली के संयोजक होंगे। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि बीजेपी के सभी मोर्चे मिलकर दिल्ली में 15 लाख लोगों तक फेस मास्क व साढ़े सात लाख लोगों को सैनिटाइजर पहुंचाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पंच परमेश्वर (बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं) से संवाद स्थापित किया जाएगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में जनसंपर्क अभियान चलाएगी बीजेपी