YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में पहली बार 24 घंटों में कोरोना  से 48 मरीजों की मौत, 1501 नए मामले सामने आए

 दिल्ली में पहली बार 24 घंटों में कोरोना  से 48 मरीजों की मौत, 1501 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 48 मरीजों की मौत हुई है जो 1 दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। यहाँ कोरोना संक्रमितों  की संख्या 32 हजार 810  हो गई। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1501 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 384 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 12,245 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। मौत का कुल आंकड़ा  984 पर पहुंच गया है।  दिल्ली में फिलहाल 19581 एक्टिव मामले हैं।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी सेहत पर कहा, ''आइसोलेशन में शरीर बंद था लेकिन मन इसी में लगा हुआ था कि और क्या-क्या करने की जरूरत है।''
केजरीवाल ने दिल्ली मरण कोरोना संक्रमण के आंकड़े बताते हुए कहा कि 18000 एक्टिव मामलों में से 15000 होम आइसोलेशन में हैं।  केजरीवाल ने कहा, '' डीडीसीए के बैठक में   जो आंकड़े सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए वह आंकड़े दिखाते हैं कि आने वाले समय में दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैलेगा। 15 जून को 44,000 केस होने की संभावना है। 30 जून तक 1,00,000 केस हो जाएंगे। 15 जुलाई तक सवा दो लाख केस हो जाएंगे और 31 जुलाई तक लगभग 5,32,000 केस हो जाएंगे। इसको देखते हुए 15 जून तक हमें 6,681 बेड की जरूरत पड़ेगी। 31 जुलाई तक 80,000 बेड की जरूरत पड़ेगी। चुनौती बहुत बड़ी है।''
उन्होंने कहा, ''अब जनांदोलन बनाना होगा। मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग करनी है। जो ऐसा नहीं कर रहा उससे विनती करनी है कि आप कीजिए। क्योंकि जो नियमों का पालन नहीं कर रहा, वह दूसरों को संक्रमित कर सकता है। जैसे ओड इवन में हमने जन आंदोलन किया था वैसे ही अब कोरोना में करना है।''
 

Related Posts