नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोरोना के मुद्दे पर चर्चा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ' गृह मंत्री अमित शाह से मिला और दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया।' ज्ञात रहे कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमितों के 32 हजार 810 मामले हैं और मौत का आंकड़ा 984 पहुंच गया है।
इससे पहले एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा, ''दिल्ली की कैबिनेट ने फैसला किया था कि कोरोना के दौरान दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली वासियों का इलाज हो। सोमवार को एलजी साहब ने दिल्ली की कैबिनेट का फैसला पलट दिया। दिल्ली में चुनी हुई सरकार है। चुनी हुई सरकार के फैसले को एलजी साहब पलट नहीं सकते कुछ लोग ऐसा कह रहे थे। मेरा कहना है कि केंद्र सरकार ने निर्णय ले लिया एलजी साहब ने फैसला कर लिया है।''
रीजनल नार्थ
केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोरोना के मुद्दे पर चर्चा की