YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

ईडी ने मेदांता अस्पताल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहान के खिलाफ केस दर्ज किया

ईडी ने मेदांता अस्पताल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहान के खिलाफ केस दर्ज किया

नई दिल्ली । गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक और मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डॉ. नरेश त्रेहान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। ईडी ने डॉ. त्रेहान और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मेदांता अस्पताल के लिए जमीन आवंटन के संबंध में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की है।  अधिकारियों के बताया है कि आर्थिक अपराध पर नजर रखने वाली एजेंसी ने मामले के संबंध में पीएमएलए के तहत डॉ. त्रेहान और 15 अन्य के खिलाफ प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की है।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था। गुरुग्राम पुलिस ने केस के सिलसिले में डॉ. नरेश त्रेहान और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश, जालसाजी और विश्वासघात के आपराधिक मुकदमे दर्ज किए। दरअसल, मालिबू टाउन निवासी रमन शर्मा की शिकायत पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार के आदेश पर गुरुग्राम सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर पीएमएलए, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। 
 

Related Posts