
बॉलीवुड की हॉट कही जाने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जब से तलाक ले खान परिवार से दूर हुई हैं तभी से उनके पहनावे को लेकर लोग उन्हें ट्रोल किए जा रहे हैं। यही नहीं बल्कि मलाइका और अर्जुन कपूर के संबंधों को लेकर भी वो सुर्खियों में हैं। यह अलग बात है कि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है और न ही इस बात को कबूल ही किया है कि वो आगे चलकर एक होने वाले हैं। फिर भी दोनों को अक्सर एक साथ ही स्पॉट किया जाता रहा है। यहां बात हम मलाइका के ट्रोल होने की बात कर रहे हैं। उनके लुक पर सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने उन्हें लगातार ट्रोल किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मलाइका ने एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखने के बाद उनके लुक को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यह तस्वीर लैक्मे फैशन वीक के दौरान की बताई जाती है, जहां मलाइका ने मनोज अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को प्रदर्शित करते हुए रैंप वॉक किया था। ट्रोल करते हुए एक ने लिखा, 'मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है...'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मैडम आप दिन-ब-दिन और बूढ़ी होती जा रही हैं...इस तरह के कपड़े मत पहना करें।' एक ने तो उन्हें सत्संग में जाने तक की सलाह दे दी। अब आपको बतला दें कि जिस लुक को लेकर मलाइका ट्रोल हुई वो उनके बैक ओपन वाली है। कुल मिलाकर लोग अब उन्हें बोल्ड अंदाज में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं और इसलिए लगातार वो ट्रोल हो रही हैं।