बॉलीवुड के शानदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह शूटिंग दिल्ली में चल रही है और इसी बीच छपाक के सेट से दीपिका की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वो एसिड अटैक सर्वाइवर के लुक में नजर आई हैं। यही नहीं दीपिका की तो आए दिन फिल्म के सेट से नई तस्वीरें लीक हो ही जाती हैं, लेकिन एसिड अटैक वाली इस तस्वीर को देख फैंस काफी गमगीन नजर आए हैं। पिछले दिनों में भी दिल्ली के शूटिंग सेट से दीपिका की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने बेहद लाइक किया। अब दीपिका की नई फोटो जो सामने आई है उसमें दीपिका ब्लू शर्ट पहने एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक लिए हुए नजर आईं। वैसे खुले बालों के साथ मिडिल पार्टिशन और जले हुए चेहरे के साथ दीपिका तस्वीर में मुस्कुराती हुई नजर आई हैं। दीपिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में छा गई। इससे पहले दीपिका के फर्स्ट लुक को देखकर फैंस और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स हैरान रह गए थे। सही मायने में दिल्ली में शूटिंग के दौरान जो तस्वरी सामने आई उसे देख दीपिका को एक बारगी फैंस भी नहीं पहचान पाए थे। यहां आपको बतला दें कि दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही फिल्म छपाक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। खास बात यह है कि छपाक दीपिका की शादी के बाद का पहला प्रोजेक्ट है और इसलिए भी यह उनके कैरियर का सबसे चुनौतीभरा रोल हो गया है। दरअसल दीपिका की अभी तक जो भी तस्वीरें आई हैं उनमें वो नॉन ग्लैमरस ही नजर आई हैं, लेकिन फिल्म में उनकी खूबसूरती के नजारे भी दर्शक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी अहम रोल करते नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट
दीपिका की एसिड अटैक वाली तस्वीर देख गमगीन हुए फैंस