बॉलीवुड में अपने अभिनय से धूम मचाने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है और अब वो एक नेत्री की तरह सभाएं करती देखी जा रही हैं। ऐसे में भाजपा के एक नेता ने उर्मिला मातोंडकर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगा दिया है। यही नहीं बल्कि उनकी शिकायत पवई पुलिस स्टेशन में करवाई गई, जिसे लेकर उर्मिला ने भी जवाब देने का काम कर दिखाया। पुलिस में आपराधिक शिकायत दर्ज कराए जाने को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि 'मेरे विरुद्ध जो शिकायत दर्ज कराई गई है वो एकदम निराधार है। यह सरासर गलत बयानी का मामला है और जिस शख्स ने मेरे खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है, वो भाजपा के सदस्य हैं और उनके इरादे ठीक नहीं हैं।' गौरतलब है कि एक साक्षात्कार के दौरान उर्मिला मातोंडकर ने कहा था कि भाजपा द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर जो झूठ, फूट डालने वाली और हिंसक विचारधारा को फैलाया जा रहा है, उससे हमारे महान हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। हिंदू धर्म तो शांति और अहिंसा का धर्म है। मैं उस हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं जो वसुधैव कुटुम्बकम और अहिंसा परमोधर्मा पर विश्वास करता है।' बहरहाल उर्मिला अब चूंकि अभिनय की दुनिया से राजनीतिक दुनिया में कदम रख चुकी हैं तो उन्हें इस तरह की समस्याओं से तो दो-चार होते ही रहना होगा। उर्मिला मातोंडकर के फैंस का कहना है कि वो अच्छी और सुलझी हुई अदाकारा हैं, इसलिए उन्हें इस तरह के आरापों से तकलीफ तो जरुर हो रही होगी, लेकिन धीरे-धीरे वो इसकी अभ्यस्त हो ही जाएंगी। फिलहाल उर्मिला चुनाव प्रचार में बिजी चल रही हैं, क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है। उर्मिला के खिलाफ भाजपा ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को मैदान में उतारा है।
एंटरटेनमेंट
उर्मिला मातोंडकर ने कहा शिकायतकर्ता के इरादे नेक नहीं