पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सता में एनडीए की वापसी होने पर बिहार में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुँचाया जाएगा।
गुरुवार को क़ैमूर और रोहतास ज़िले के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित हुए उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, 'जैसे लोगों के घर-घर तक बिजली पहुंचाया, वैसे ही कृषि क्षेत्र के लिए अलग से फ़ीडर का काम तेज गति से चल रहा हैं और अगली बार मौक़ा मिला तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा दिया जायेगा।' हालांकि वो अपने इस वादे को कैसे अंजाम देंगे उसके बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन माना जा रहा हैं कि ये चुनाव में वोट मांगने के समय एक अहम मुद्दा होगा। कर रहे थे। नीतीश कुमार आज-कल ज़िलावार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हैं, जो दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में उनके अब चुनावी मोर्चे पर सक्रिया होने का संदेश देने के लिए हैं। हर दिन नीतीश तीन से चार ज़िलों के लोगों से वहां की विधानसभा की संख्या के आधार पर वर्चुअल सम्मेलन में भाग लेते हैं।
रीजनल ईस्ट
सता में वापस आए तो बिहार में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे - नीतीश