यह तो सभी जानते हैं कि बेबो यानी करीना कपूर और लोलो यानी करिश्मा कपूर की बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से खूब बनती है। जब ये मिल जाते हैं तो खूब मस्ती करते हैं। वैसे तो ये तीनों ही अपने-अपने कामों में बिजी चल रहे हैं, लेकिन खबर यह आ रही है कि बेबो और लोलो के चिढ़ाने और मजाक करने से अक्षय खासे परेशान हो जाते हैं। यहां आपको बतला दें कि खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तो़ड़ कमाई की और अब अक्षय प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट बेबो करीना कपूर कास्ट की गई हैं। इस प्रकार खिलाड़ी कुमार को बेबो के साथ शूटिंग करनी पड़ रहा है। इससे पहले इस जोड़ी को साल 2009 में कमबख्त इश्क में देखा गया था। अपने संबंधों को लेकर एक साक्षात्कार के दौरान अक्षय ने कहा था कि जब भी करीना और हम मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं फिर चाहे वह फिल्म शूटिंग का सेट हो या कोई अवॉर्ड्स शो ही क्यों न हो। इसी दौरान अक्षय ने बताया था कि उन्हें ये बेबो और लोलो बहुत परेशान करती हैं। बकौल अक्षय 'ये दोनों मुझे मेरे पैसे बनाने को लेकर चिढ़ाती हैं जबकि मैं इन्हें यह कहकर चिढ़ाता हूं कि बांद्रा में हर जगह इनका फ्लैट है।' कुल मिलाकर यह छेड़-छाड़ एक तरफा नहीं होती, बल्कि दोनों ही तरफ से मस्ती के बाण चलते हैं और फिर जो ज्यादा जोर से कह जाता है वह जीत जाता है। कम से कम इनकी मस्ती को देखकर तो यही लगता है। जहां तक करीना का सवाल है तो वो अक्षय की तारीफ ही करती हैं और कहती हैं कि उनके साथ काम करना मजेदार होता है। यहां आपको बतला दें कि गुड न्यूज में अक्षय और करीना एक विवाहित जोड़े का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट
खिलाड़ी कुमार का मजाक क्यों बनाती हैं बेबो और लोलो?