आरामदायक, लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई जेड4 रोडस्टार भारत के बाजार में पेश कर दी। 2019 बीएमडब्ल्यू जेड4 रोडस्टार को दो वेरियंट (एसड्राइव20आई और एम40आई) में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 64.90 लाख और 78.90 लाख रुपये है। आइये आपको इस शानदार कार के बारे में बताते हैं। दो सीटर बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई वेरियंट में 3.0-लीटर, इनलाइन 6-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 340एचपी का पावर और 500एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जेड4 एसड्राइव20आई वेरियंट में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 197एचपी का पावर और 320एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। इस शानदार कार का एम40आई वेरियंट मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। दूसरा एसड्राइव20आई वेरियंट 6.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई का माइलेज 12.82 किलोमीटर प्रति लीटर और जेड4 एसड्राइव 20आई का माइलेज 14.37 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई बीएमडब्ल्यू जेड4 काफी अग्रेसिव दिखती है। इसके फ्रंट में चौड़ी किडनी ग्रिल, लंबा बोनट और एलईडी हेडलैम्प हैं। कार में 18 इंच या 19 इंच के अलॉय वील्ज का ऑप्शन है। रियर में शार्प टेललाइट, ग्लॉस ब्लैक फिनिश बंपर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप है।