अभी तक मीडिया अनुष्का शर्मा की हमशक्ल को लेकर खबरें दिखाता आया है और उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई हैं, लेकिन यहां हम बात आलिया भट्ट की कर रहे हैं जिनके साथ सोशल मीडिया पर एक अन्य लड़की की तस्वीर साझा की जा रही है और बताया जा रहा है कि यह आलिया की हमशक्ल है। वैसे आपको बतला दें कि अनुष्का की मिलती-जुलती शक्ल वाली लड़की तो अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर जूलिया माइकल्स हैं, जबकि आलिया की हूबहू हमशक्ल वाली लड़की कौन है यह शायद कम लोगों को ही मालूम होगा। आलिया की हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने लाइक कर शेयर करना भी शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में यह लड़की बिलकुल 'गली ब्वॉय' वाली आलिया भट्ट की तरह दिख रही है। यही नहीं बल्कि यह लड़की इस वीडियो में आलिया की ही तरह परफॉर्म करती नजर आई है। इस वीडियो में हमशक्ल लड़की ने आलिया के उस सीन को किया है जिसमें वह कहती हैं कि 'मेरे बॉयफ्रेंड से गुलू गुलू करेगी तो धोपतुइंगी ही न उसको।' अब आपको इस हमशक्ल लड़की के बारे में बतला दें कि इसका नाम तो सनाया है और इसने ही वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे आलिया की कॉपी बता रहे हैं, लेकिन देखने में आता है कि आलिया का चेहरा जहां सदा खिला हुआ नजर आता है वहीं इस लड़की का चेहरा उतरा हुआ और आंखें बड़ी-बड़ी लेकिन झुकी हुई नजर आती हैं। बहरहाल यूजर्स तो यही कहते हैं कि सनाया तुम बिल्कुल आलिया की ही तरह नजर आ रही हो।
एंटरटेनमेंट
आखिर कौन है आलिया की हमशक्ल