नई दिल्ली । देशभर में व्याप्त कोरोना संकट के बीच दिल्ली की तीनों नगर निगमों में महापौर और उप-महापौर के चुनाव 24 जून को संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को तीनों निगमों के निगम सचिव की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है। चुनाव की तारीख तो एक ही है, लेकिन समय अलग रखा गया है। तीनों महापौर का कार्यकाल मार्च के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो गया था। महापौर के चुनाव वैसे तो अप्रैल में पहली सदन की बैठक में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह मई में भी नहीं हो सके। शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम तथा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सचिवों की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की सूचना में कहा गया है कि महापौर और उप-महापौर के चुनाव 24 जून को दोपहर बाद दो बजे अरुणा आसफ अली सभागार के चतुर्थ तल सिविक सेंटर में होंगे। दोनों पदों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 जून है। नामांकन पत्र निगम सचिव कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे दाखिल किया जा सकता है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनाव भी 24 जून को दोपहर 12 बजे पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित सभा भवन में होंगे। नामांकन पत्र भरने का समय समान है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव सुबह 11 बजे सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में होगा। उत्तरी निगम ने वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख 26 जून तय की गई है। पूर्वी और दक्षिणी निगम ने इसकी तारीख अभी तय नहीं की है।
रीजनल नार्थ
तीनों नगर निगमों में 24 जून को होंगे महापौर चुनाव