अक्सर अपने डांस वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर फैंस की तारीफें बटोरने वाली दिशा पाटनी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक बार फिर अपने सेक्सी और सधे हुए डांस मूव्स वाला वीडियो शेयर किया है, जिसे हमेशा की तरह फ्रेंड्स का खूब प्यार मिल रहा है। शेयर की गई वीडियो में दिशा हॉलीवुड की मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज के गाने कांट गेट इनफ पर डांस करती दिख रही है। निशा के डांस मूव्स को देख पता चलता है कि यह एक्ट्रेस अपने डांस पर शानदार कंट्रोल रखते हुए इसे परफेक्शन के डिलीवर करती हैं। उनका यह डांस हिपहॉप और सेक्सी मुव्स का कॉन्बिनेशन है। वीडियो शेयर काते हुए दिशा ने बताया कि उन्हें सेलेना गोमेज का यह गाना बेहद पसंद है। दिशा ने लिखा कि उन्हें इस गाने की लत सी लग गई है। इस डांस वीडियो को लोग कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शेयर करने की महज 10 घंटों के भीतर ही वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 19 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए थे। वर्क फ्रन्ट की बात की जाए तो दिशा जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म भारत नजर आएंगी। फिल्म में एक्शन सींस के लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग भी ली हैं।