YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

टेली मेडिसिन हेल्पलाइन से जुड़ें डॉक्टर

टेली मेडिसिन हेल्पलाइन से जुड़ें डॉक्टर

नई दिल्ली । मरीजों को घर बैठे डॉक्टर की सलाह मिले सके। दिल्ली सरकार टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू कर रही है। सरकार इसके लिए मेडिकल क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर और नर्सेज का एक समूह तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर्स और नर्स से इससे जुड़ने की अपील की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी डॉक्टर हमसे जुड़ना चाहते हैं, वे 08047192219 नंबर पर मिस्ड कॉल दे। उनका पंजीकरण हो जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश ही नहीं, दुनियाभर में कोरोना फैला हुआ है। मानव जाति के इतिहास में शायद ऐसी बड़ी विपदा आज तक कभी नहीं आई। इस विपदा से अकेले कोई एजेंसी या सरकार नहीं निपट पाएगी। हम सबको साथ आकर इसका सामना करना पड़ेगा। समाज की सभी संस्थओं और नागरिक सरकार को मिलकर कोरोना संक्रमण से निपट पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने देखा है कि एक तरफ सरकार काम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ नागरिक समाज, संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। समाज के बहुत से डॉक्टर एक साथ आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वे फोन पर लोगों को सलाह दे रहे हैं। हम भी टेलीमेडिसिन के जरिए लोगों को डॉक्टरी सलाह उपलब्ध कराना चाहते है, इसलिए अगर अगर आप डॉक्टर हैं और आप नि:शुल्क मदद करना चाहते हैं। आप लोगों को फोन पर मेडिकल सलाह देना चाहते हैं तो फोन करके हमारे साथ जरूर जुड़ें।
 

Related Posts