नई दिल्ली । डीयू का लक्ष्मीबाई कॉलेज ओपन बुक परीक्षा का मॉक टेस्ट कराने जा रहा है। कॉलेज में 1 जुलाई से ओपन बुक परीक्षा होनी है। इसके लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज 19 जून को स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाली एक हजार छात्राओं की ओपन बुक परीक्षा का मॉक टेस्ट कराने जा रहा है। इससे न केवल पता चलेगा कि छात्राएं परीक्षा के लिए कितनी तैयार हैं, बल्कि कॉलेज की कमियां सामने आने पर उन्हें सुधारा जा सकेगा। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला का कहना है कि 1 जुलाई से ओपन बुक परीक्षा है। छात्राओं में इसे लेकर जिज्ञासा है। उनकी कई समस्याएं भी हैं। हम मॉक टेस्ट कराकर समस्याओं को हल करेंगे। जो ओपन बुक परीक्षा का समय है उसी समय दो पालियों में 19 जून को परीक्षा ली जाएगी। छात्राओं को पूर्व निर्देश के अनुसार, अपनी उत्तर पुस्तिका को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।
रीजनल नार्थ
लक्ष्मीबाई कॉलेज में होगा 19 को मॉक टेस्ट