नई दिल्ली । दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में कोरोना संक्रमण से पहली मौत और अपर आयुक्तों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। 9 जून को कोरोना पीड़ित डीडीए के कनिष्ठ सचिव सहायक की अस्पताल में मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जान गंवाने वाले अधिकारी डीडीए की मेडिकल सेल में बतौर जेएसए (कनिष्ठ सचिव सहायक) तैनात थे। वह अपने कार्यालय आ रहे थे। उनकी तबीयत 6 जून को खराब हुई, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग में कई लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विकास मीनार और विकास सदन में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दोनों जगहों से 15 संक्रमित सामने आए हैं। एहतियात के तौर पर सौ से ज्यादा कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है।
रीजनल नार्थ
डीडीए अधिकारी की कोरोना से मौत