YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

तबाह हो गए' सॉन्ग रिलीज, फैंस ने कहा- माधुरी को इतना गंदा गाना कैसे ‎दिया

तबाह हो गए' सॉन्ग रिलीज, फैंस ने कहा- माधुरी को इतना गंदा गाना कैसे ‎दिया

 ‎फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की मचअवेटेड फिल्म कलंक 17 अप्रैल को र‍िलीज हो रही है। कलंक का गाना तबाह हो गए हाल ही में र‍िलीज हो गया है। फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं ‎जिस गानें का फैंस को बेसब्री से इंतजार था ले‎किन जब यह ‎रिलीज हुआ तो फैंस को काफी नाराजगी हुई। बता दें की इस गाने को माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया है। ‎जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है। जबकि म्यूजिक प्रीतम का है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। सरोज खान और रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियाग्राफ किया है। गौरतलब है ‎कि माधुरी दीक्षित पर फ‍िल्माए गए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्साइटमेंट था। लेकिन रिएक्शन्स को देखें तो माधुरी का ये डांस नंबर फैंस के लिए किसी सदमे से कम नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर गाने को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। तमाम तरह के कमेंट गाने को लेकर ‎किए जा रहे हैं। लोगों को माधुरी दीक्षित का डांस तो अच्छा लग रहा है, लेकिन गाने का म्यूजिक और लिरिक्स पसंद नहीं आ रहे।
फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि यकीन नहीं हो रहा है कि मेकर्स ने माधुरी दीक्षित को इतना बुरा गाना कैसे दे दिया। एक यूजर ने लिखा- ये गाना एकदम बेकार है। फिल्म के सारे सॉन्ग किसी पुरानी ट्यून पर बेस्ड नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हर कोई कोशिश कर सकता है लेकिन संजय लीला भंसाली जैसा जादू क्रिएट नहीं कर सकता। गाने का म्यूजिक, लिरिक्स कुछ भी मैच नहीं कर रहा है।  सॉन्ग में माधुरी दीक्षित क्लासिकल डांस करती नजर आई हैं। पूरे गाने में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।   सॉन्ग में उनका गेटअप कमाल का है। माधुरी के डांस मूव्स जबरदस्त हैं। लास्ट बीट में माधुरी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।

Related Posts