YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 अपोलो ने जारी किया कोरोना मरीजों के लिए बेड चार्ज और टेस्ट का खर्च

 अपोलो ने जारी किया कोरोना मरीजों के लिए बेड चार्ज और टेस्ट का खर्च

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल अपोलो ने बेड चार्ज की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड के लिए 6900 रुपये प्रतिदिन, आइसोलेशन सेमी प्राइवेट रूम के लिए 8,900 रुपये, आइसोलेशन सिंगल रूम 15,900 और आईसीयू के लिए 17,400 रुपये रोजाना के हिसाब से तय किया गया है। वहीं कोरोना टेस्ट के लिए 4,500 रुपये लग रहे हैं। अपोलो ने कोरोना इलाज को लेकर यह लिस्ट ऐसे समय जारी की है जब दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की बात कही है। दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 10-49 बेड वाले अस्पताल और नर्सिंग होम कोविड फैसिलिटी में तब्दील किए जाएंगे। 
दिल्ली सरकार का यह आदेश उस आदेश के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि 50 बेड वाले अस्पतालों को अपने 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखना होगा।दिल्ली सरकार के नए आदेश के बाद अब 10-49 बेड वाले उन अस्पतालों और नर्सिंग होम को पूरी तरह से कोविड फैसिलिटी यानी कोरोना इलाज केंद्र में तब्दील कर दिया जाएगा 11 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के लिए कहा था। कोर्ट ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट करें, चाहे उनमें सिम्पटम हो या ना हो। कोर्ट का कहना था कि अगर अस्पताल जरूरी समझता है तो कोई भी सर्जरी या दूसरे प्रोसिजर करने से पहले कोरोना टेस्ट कर लें, लेकिन अन्य बीमारी से ग्रस्त लोगों के इलाज से करोना के नाम पर इनकार नहीं कर सकते हैं।
 

Related Posts