नई दिल्ली । दिल्ली के द्वारका सैक्टर-6 में एक आईआरएस अधिकारी ने कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली है। मृतक अधिकारी का नाम शिवराज है। उनका शव उनकी गाड़ी में संदिग्ध हालत में मिला है और उनके पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उन्होंने खुद को कोरोना होने का जिक्र किया है। अस्पताल से सूचना के बाद पहुंची द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने उनके शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईआरएस अधिकारी शिवराज अपने परिवार के साथ द्वारका सैक्टर-6 में रहते हैं और उनकी तैनाती आरके पुरम में थी। कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। रविवार को वह अपनी गाड़ी लेकर बाहर निकले थे। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। जिकसे बाद उनकी तलाश शुरू हुई। तो घर से कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी मिली। गाड़ी की पिछली सीट पर अधिकारी बेसुध पड़े हुए थे। उन्होंने तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने गाड़ी की बैटरी में मौजूद एसिड़ पीकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट और मौत के कारणों का पता लगा रही है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली कोरोना के डर से आईआरएस अधिकारी ने की आत्महत्या