नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में टेंट के अंदर 10 हजार कोविड बेड बनाया जा रहा है। यह आगामी 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीएम बीएम मिश्रा व अधिकारियों के साथ इसका दौरा किया। 1700 लंबा और 700 फीट चौड़े टेंट में रहने वाले मरीजों के इलाज से लेकर खाने-पीने तक की व्यवस्था रहेगी।
यहां बन रहे कुल 10 हजार बेड में से 25 फीसदी बेड आक्सीजन वाले होंगे। यानि किसी का आक्सीजन लेवल कम हुआ तो उसे तुरंत उसपर शिफ्ट किया जा सके। इसके अलावा प्रत्येक 50 बेड पर एक डॉक्टर और दो पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। इसकी व्यवस्था दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था वहां राधा स्वामी सत्संग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। यह टेंट भी उन्हीं के परिसर में बनाया जा रहा है। उनके मुताबिक यह सुविधा 30 जून तक शुरू कर दी जाएगी। एलजी अधिकारियों को निर्देश दिया है जल्द से इसे तैयार कर लिया जाएं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली टेंट में 30 जून तक तैयार होंगे 10 हजार कोविड बेड