YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली से परिवार के साथ मंडी पहुंचा कोरोना संक्रमित -दो टैक्सियों में सवार थे 7 लोग, मचा हड़कंप

 दिल्ली से परिवार के साथ मंडी पहुंचा कोरोना संक्रमित -दो टैक्सियों में सवार थे 7 लोग, मचा हड़कंप

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार और प्रशासन के लिए अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। सोमवार को दो टैक्सियों में सवार होकर 7 लोग दिल्ली से मंडी जिला के मेडीकल कॉलेज नेरचौक पहुंच गए। इन लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला। कोरोना पाजिटिव मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं पाने के कारण इसे डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार भेज दिया गया है।
पाजिटिव के साथ आए उसके भाई, भाभी, भतीजा और माता के साथ ट्रेक्सी चालकों को जोगिंद्रनगर प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है, इन्हें जोगिंद्रनगर में क्वारंटीन किया जाएगा। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक के एमएस देवेंद्र शर्मा ने कहा कि दिल्ली से आए सभी लोग जिला मंडी के जोगिंद्रनगर तहसील के लड़भड़ोल से संबंधित हैं और दोनों चालक दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चालकों को भी जोगिंद्रनगर में ही क्वारंटीन किया जाएगा।
 

Related Posts