YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 मौत के 3 दिन बाद किशोर निकला कोरोना पॉजिटिव -अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की तलाश

 मौत के 3 दिन बाद किशोर निकला कोरोना पॉजिटिव -अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की तलाश

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मौत के बाद 16 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंबा के प्‍यूहरा में तीन दिन पहले इस युवक की बीमारी के चलते मौत हुई थी। युवक किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है। युवक के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए लोगों को विभाग की ओर से चिन्हित किया जा रहा है। सभी लोगों को निगरानी में लेकर इनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक चंबा के दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि इनमें 16 वर्षीय किशोर के साथ एक 45 वर्षीय महिला भी शामिल है। दोनों जिला चंबा के प्‍यूहरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। महिला को कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया जा रहा है। प्‍यूहरा पंचायत से कुल पांच कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे जाएंगे। उक्त महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला में कुल एक्टिव केस 10 हो गए हैं।
 

Related Posts