नई दिल्ली । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के हालात पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तीन विशेषज्ञ समितियों का गठन किया, जिनमें 4-4 सदस्य हैं। केंद्र की ओर से गठित की गई प्रत्येक विशेषज्ञ समिति में दो केंद्र सरकार, एक दिल्ली सरकार और एक नगर निगम का वरिष्ठ अधिकारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए सभी विशेषज्ञों को तत्काल जिम्मेदारियों में जुटने का आदेश दिया है। एक समिति का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में हालात बहुत तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। शुरूआत से लेकर अब तक लॉकडाउन के बाद भी दिल्ली में संक्रमण, डबलिंग और ग्रोथ रेट में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछले 3 सप्ताह में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए ये समितियां बनाई गई हैं। अगले दो दिन में समिति के सदस्य सभी अस्पतालों का दौरा शुरू करेंगे जिसके बाद रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
रीजनल नार्थ
कोविड अस्पतालों पर नजर रखेंगी 3 समितियां