YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

50 दिन बाद भी पूरा इलाका संक्रमण मुक्त नहीं हो सका

50 दिन बाद भी पूरा इलाका संक्रमण मुक्त नहीं हो सका

नई दिल्ली । करीब 3 लाख की आबादी वाले जहांगीरपुरी में 8 ब्लॉक पूरे या अंशत: तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें अब तक 240 के आसपास कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। हालांकि धीरे धीरे कोरोना के मामले आने बंद होने पर एच 3 की कुल 5 गलियों, बी ब्लॉक और सी ब्लॉक को खोल दिया है। मगर संक्रमण के खतरे को देखते हुए के ब्लॉक की पांच गलियों को अभी भी सील किया गया है। इसमें करीब एक हजार लोग रहते हैं। 
स्थानीय निवासी अजय गुप्ता का कहना है कि पूरा इलाका बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं , इसलिए यहां पर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। घनी आबादी के कारण सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखना मुमकिन नहीं हो पाता है जिसकी वजह से पचास दिन बाद भी कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। बी ब्लॉक निवासी विनोद कुमार का कहना है कि यहां पर कोरोना का मामला सऊदी अरब से आई महिला के कारण आया था।
 

Related Posts