भारी नकदी संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी इजेट एयरवेज की मुंबई से दैनिक उड़ानों की संख्या घटकर 32 रह गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जेट ने मुंबई से केवल 22 विमानों का ही परिचालन किया। इससे उसकी यहां से 32 उड़ानें ही परिचालित हो सकीं। इसमें 16 आगमन और 16 प्रस्थान उड़ानें रहीं। सूत्रों के अनुसार कंपनी के इन 22 विमानों में से 16 घरेलू मार्ग और बाकी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर चलाए गए। हालांकि इस बारे में जेट एयरवेज से संपर्क नहीं किया जा सका। उल्लेखनीय है कि कंपनी भारी नकदी संकट से गुजर रही है। इस वजह से वह पट्टे पर लिए विमानों का किराया देने में असफल रही जिसके चलते उसके कई विमान खड़े हो गए। साथ ही वह कई माह से पायलटों और रखरखाव कर्मचारियों का वेतन देने में भी विफल रही है।