नई दिल्ली । सीबीआई ने कोविड-19 से जुड़े सभी अस्पतालों और संगठनों के लिए अलर्ट जारी किया है इस अलर्ट में कहा गया है । जालसाजों के एक गिरोह द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है। इंटरपोल से मिली जानकारी के अनुसार एक गिरोह मेथेनॉल से सैनिटाइजर बनाकर ऑनलाइन बिक्री कर रहा है। जो काफी जहरीला होता है। अन्य देशों से भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं । सैनिटाइजर की भारी मांग को देखते हुए अपराधियों ने अब मैथनाल से सैनिटाइजर का उत्पादन करना शुरू कर दिया है। मनुष्यों के लिए यह अत्यधिक जहरीला और खतरनाक साबित हो सकता है। अतः सभी लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।
लीगल
मेथेनॉल से सैनिटाइजर बनाकर बेचने की जानकारी