YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

सोशल मीडिया, मोबाइल गेम से घट रही सेक्स की लत -अमेरिका में हाल में ही हुए एक रिसर्च में किया दावा 

सोशल मीडिया, मोबाइल गेम से घट रही सेक्स की लत -अमेरिका में हाल में ही हुए एक रिसर्च में किया दावा 

वॉशिंगटन । 21वीं सदी में युवाओं में सेक्स को लेकर अनिच्छा देखी गई है। इसका प्रमुख कारण गेमिंग, सोशल मीडिया और मोबाइल इंटरनेट है। अमेरिका में हुए एक रिसर्च में यह ताजा दावा किया गया है। इस रिसर्च में कहा गया है कि साल 2000 के बाद से अमेरिकी युवाओं में सेक्स को लेकर रुझान एक तिहाई तक कम हुआ है। रिसर्च में पाया गया है कि साल 2000 से लेकर 2018 तक 18 से 24 साल के तीन में से एक अमेरिकी युवा ने पिछले साल किसी भी प्रकार के सेक्स करने से इनकार किया है। सर्वे के दौरान यह भी सामने आया कि 25 से 34 साल के पुरुषों और महिलाओं के बीच यौन गतिविधि में कमी या यौन निष्क्रियता भी बढ़ रही है। सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान विभाग के हेड जीन ट्वेंग ने कहा कि युवाओं के पास पहले की अपेक्षा रात में समय बिताने के लिए कई काम हैं। जिसमें वे सेक्स को छोड़कर सोशल मीडिया, इंटरनेट और गेमिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। रिसर्च में यह भी सामने आया कि स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की अपेक्षा बेरोजगार या कम आय वाले पुरुष और महिलाओं में सेक्स को लेकर निष्क्रियता ज्यादा देखी गई। रिसर्च में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोगों में सेक्स को लेकर अनिच्छा और ज्यादा बढ़ सकती है।2000 से 2018 के बीच 18 से 44 साल की उम्र के लगभग 10,000 अविवाहित पुरुष और महिलाओं के सर्वेक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि 2016-2018 के बीच सेक्स को लेकर 16.5 फीसदी की कमी देखी गई। जबकि 2000-2002 में यह कमी 9.5 फीसदी थी।

Related Posts