शोएब ने ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल पर इस बात का खुलासा किया और अपनी पसंद की टीम की घोषणा कर दी है। शोएब ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों को विश्व कप की प्रबल दावेदार बताया है। शोएब का कहना है कि हाल के दिनों में इन टीमों ने कई बड़े मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को अब भी बिरयानी खिलाई जा रही है और बात फिटनेस की हो रही है। अकरम ने कहा कि खिलाड़ियों को बिरयानी परोसकर आप चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत सकते हैं। पाकिस्तान विश्व कप के लिए चुने गए 23 संभावित खिलाड़ियों का 15 और 16 अप्रैल को लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी में एक फिटनेस कैंप आयोजित करेगा। उसके बाद ही विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा।
स्पोर्ट्स
भारत नहीं पाक को विश्वकप का दावेदार मानते हैं शोएब