मुंबई। राज्य में शैक्षणिक सत्र का असमंजस दूर हो गया है। इस साल भी शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत 15 जून से ही मानी जाएगी, लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जुलाई से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में प्रत्यक्ष रूप से पढ़ाई शुरू होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की हरी झंडी मिलने के बाद स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने और पढ़ाई को लेकर नियमावली जारी की। यह नियमावली ऐसे दिन जारी हुई, जिस दिन से शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत होनी थी। स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से जारी जीआर के अनुसार, ‘जहां पर कोरोना वायरस का असर नहीं है, ऐसे ग्रामीण और शहर से दूर के स्कूलों में पढ़ाई प्रत्यक्ष रूप से शुरू की जाएगी।
कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों के स्कूलों में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर ऑनलाइन या डिजिटल पढ़ाई शुरू होगी। स्कूल मैनेजमेंट कमिटी को स्कूल शुरू करने से पहले तैयारी करने के लिए प्रत्यक्ष या विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने का निर्देश दिया गया है। स्कूल मैनेजमेंट कमिटी और विशेषज्ञों की सिफारिश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के जिला अधिकारी या मनपा आयुक्त को स्कूल खोलने के बारे में फैसला करने का अधिकार दिया गया है।
रीजनल वेस्ट
जुलाई में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में प्रत्यक्ष पढ़ाई शुरू होगी -महाराष्ट्र में शैक्षणिक सत्र का असमंजस दूर