नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब राजधानी में एक महिला एसीपी के पति की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। पति-पत्नी दोनों का इलाज चल रहा था जिसमें महिला पुलिस अफसर की तबीयत ठीक हो गई लेकिन पति की मौत हो गई। क्राइम अगेंस्ट वीमेन सेल में तैनात एसीपी सुरेंद्रजीत कौर के पति चरणजीत सिंह विर्क की मौत हो गई। सुरेंद्रजीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव थीं। घर में एक साथ एसीपी, उनके पति चरणजीत सिंह विर्क और उनका नौकर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। पति-पत्नी दोनों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था, हालांकि सुरेंद्रजीत कौर इलाज के बाद ठीक हो गईं। लेकिन उनके पति चरणजीत की मौत हो गई। इस बीच दिल्ली की सीमापुरी इलाके के एसडीएम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। करीब 3-4 दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम को बुखार था इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।पति-पत्नी दोनों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था, हालांकि सुरेंद्रजीत कौर इलाज के बाद ठीक हो गईं। लेकिन उनके पति चरणजीत की मौत हो गई। इस बीच दिल्ली की सीमापुरी इलाके के एसडीएम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। करीब 3-4 दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम को बुखार था इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एसडीएम ने रिपोर्ट आने के बाद खुद को अपने घर में क्वारनटीन कर लिया है, साथ ही एसडीएम के 2 स्टाफ भी क्वारनटीन हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,647 नए मामले सामने आए।
रीजनल नार्थ
महिला एसीपी के पति की कोरोना से मौत