दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को सलाह दी है कि अगर डेविड वार्नर व अन्य सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन लेना है तो उनमें जो अहंकार का भाव है उसका सही उपयोग करना होगा। वा्र्नर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं कुछ कमेंटेटरों का मानना है कि वार्नर की वापसी से विश्वकप से पहले टीम में मतभेद उभर सकते हैं। स्मिथ ने कहा कि वह वार्नर की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं पर अपने करियर के दौरान उन्होंने कई लोगों को परेशान किया है। स्मिथ ने कहा, ‘‘वह बेहतरीन बल्लेबाज है। वह पूरे जुनून और गर्व के साथ बल्लेबाजी करता है। वह शानदार क्रिकेटर है। मुझे लगता है कि वार्नर अपने करियर के दौरान लोगों को परेशान करता रहा है पर इस समय उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की जरूरत है। ’’ वह अच्छा प्रदर्शन के लिये प्रेरित है और फिर से अपनी क्षमता साबित करना चाहता है।