आईपीएल 12 सत्र में अभी तक का सबसे लंबा छक्का मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या के नाम है। हार्दिक ने 104 मीटर तक का यह शॉट खेला है। वहीं हैरानी की बात है कि वेस्ट इंडीज के आतिशी बल्लेबाज आंद्रे रसेल सबसे ज्यादा दूरी तक छक्का मारने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर है। आईपीएल के इस सत्र सबसे ज्यादा 22 छक्के लगा चुके रसेल ने सबसे लंबा सिक्स 98 मीटर तक का लगाया है। इस सीजन चार बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके बल्ले से निकली गेंदों ने सौ मीटर से ज्यादा की दूरी तय की है।
हार्दिक 104 मीटर के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं केकेआर के ओपनर क्रिस लिन 102 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर। क्रिस गेल 101 मीटर के साथ ही तीसरे नंबर पर आते हैं। इस लिस्ट में सबसे हैरान कर देने वाला नाम उमेश यादव है। इस तेज गेंदबाज ने भी 101 मीटर लंबा छक्का लगाया है। वैसे आईपीएल में सबसे लंबा छक्का मारने का रेकॉर्ड गेल के नाम है। साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए गेल ने 119 मीटर लंबा सिक्स उड़ाया था। यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है।
स्पोर्ट्स
आईपीएल 12 का सबसे लंबा छक्का हार्दिक के नाम