महाराष्ट्र में सूखे का असर इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र पर भी पड़ेगा। देश में कुछ महीनों के भीतर होने वाले आम चुनावों के चलते महाराष्ट्र में पानी की कमी एक राजनीतिक मसला बन सकता है और ऐसे में इसका असर आईपीएल पर भी पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) फिलहाल आईपीएल के लिए कार्यक्रम तैयार करने में लगा है। इसे 9 चरणों में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए भी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में बोर्ड इस तरह से कार्यक्रम बनाने की कोशिश में लगा है जिससे चुनाव वाले शहरों पर असर नहीं पड़े। इसके लिए मैच न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थल) पर भी आयोजित किए जा सकते हैं। इससे पहले साल 2016 में भी सूखे की समस्या को देखते हुए मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई और पुणे में केवल 5 मैच आयोजित किए थे। मुंबई के मैचों को पिछली बार विशाखापत्तनम में शिफ्ट किया गया था लेकिन इस बार वहां भी समस्या है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में घरेलू सीजन के मैच आयोजित किए गए थे।