YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

जापान के लड़ाकू विमान एफ-35 का मलबा प्रशांत महासागर में मिला - ‎विमान का पायलट अब भी लापता

जापान के लड़ाकू विमान एफ-35 का मलबा प्रशांत महासागर में मिला  - ‎विमान का पायलट अब भी लापता

जापान के खुफिया लड़ाकू विमान एफ-35 के मंगलवार को प्रशांत महासागर पर से गुजरने के दौरान रडार से संपर्क से कटने के बाद बुधवार को उसका मलबा मिला है। जापानी सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी कि मुता‎बिक विमान का पायलट हालांकि अभी भी लापता है। समुद्र में खोजी अभियान के दौरान विमान के टुकड़े मिले। इसका कारण पता नहीं चला है कि एक साल से भी कम पुराने विमान का रडार से संपर्क कैसे टूट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो गया। विमान जापान के पूर्वोत्तर शहर मिसावा के 135 किलोमीटर पूर्व में मंगलवार शाम 7.27 बजे लापता हो गया था। बताया जा रहा है ‎कि बेस से उड़ान भरने के 30 मिनट के बाद इसका संपर्क टूट गया था। विमान में इससे पहले कोई समस्या नहीं पाई गई थी। बचाव दल विमान के पायलट की तलाश कर रहे हैं। जापान सेना में अपने पुराने एफ-4 लड़ाकू विमानों के स्थान पर एफ-35 शामिल कर रहा है। एफ-35 विमान की कीमत कम से कम नौ करोड़ डॉलर है।

Related Posts