नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में गुरुवार से एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना वायरस जांच शुरू हो जाएगी। बता दें कि इसके लिए दिल्ली को 50 हजार एंटीजन टेस्ट किट मिल चुकी हैं। एंटीजन टेस्ट किट के जरिए कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों की जांच होगी। इस जांच रिपोर्ट का रिजल्ट 15 मिनट में ही आ जाएगा। बता दें कि दिल्ली में कुल 242 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। मेडिकल टीम सभी कंटेनमेंट जोन में हर दिन घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग करेगी। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट से कंटेनमेंट जोन या उसके आस-पास मौजूद दुकानदारों की भी जांच होगी। अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं, फिर भी एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसकी आरटी-पीसीआर से कोरोना जांच की जाएगी। दिल्ली सरकार ने 20 जून तक 18 हजार टेस्ट रोजाना करने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है कि मंगलवार को पूरी दिल्ली से 9000 सैंपल लिए गए हैं। इसके लिए कुल 110 टीमें काम कर रही हैं। कोरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले और लक्षण वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में एंटीजन किट से टेस्ट, कंटेनमेंट जोन में घर जाकर की जाएगी जांच