YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 चीन का बहिष्कार, गुजरात के कारोबारी ने चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी की एसयूवी की बुकिंग कैंसिल की

 चीन का बहिष्कार, गुजरात के कारोबारी ने चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी की एसयूवी की बुकिंग कैंसिल की

 अहमदाबाद । लद्दाख के गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों के शहादत के बाद देश में गुस्से में है। इसके साथ ही देशभर में चीन के प्रोडेक्ट का बहिष्कार भी शुरू हो गया है। गुजरात के राजकोट में एक मेडिकल स्टोर मालिक ने एमजी हैक्टर कार की बुकिंग कैंसिल कर दी है। मेडिकल स्टोर मालिक मयुरसिंह जाला ने चाइनीज प्रोडेक्ट का बहिष्कार करते हुए कार ना लेने का फैसला किया। उन्होंने 51 हजार रुपये देकर कार की बुकिंग की थी, लेकिन चीन के धोखेबाजी में सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद बुकिंग को कैंसिल करा दिया है। अब उन्होंने कंपनी से बुकिंग का पैसा वापस मांगा है। गौरतलब है कि चीन के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को सेना के पूर्व अधिकारियों और स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने चीन स्थित दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन शहीद वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधित्व में किया जा रहा था। हालांकि, बाद में स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य भी इसमें शामिल हो गए। 
वहीं, लद्दाख में भारत-चीन संघर्ष के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तर बंगाल के जिलों के विभिन्न हिस्सों में सैंकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज निवासियों ने लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन कूच बिहार जिले और सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में हुए, जहां सैकड़ों लोगों ने पोस्टर और तख्तियां लेकर मार्च निकाकर चीन विरोधी नारे लगाए। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले भी फूंके। रैलियों का आयोजन कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किया गया था।
 

Related Posts