YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राहुल आतंकियों के साथ ईलू-ईलू कर सकते हैं, हम देंगे जवाब: शाह

राहुल आतंकियों के साथ ईलू-ईलू कर सकते हैं, हम देंगे जवाब: शाह

 अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा ‎कि राहुल आतंकवादियों के साथ 'ईलू-ईलू' कर सकते हैं, मगर भाजपा सरकार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। महाराष्ट्र के नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह कहा। शाह ने कहा कि 'पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के कैंप पर एयर स्ट्राइक के बाद राहुल गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी शोक मनाने में व्यस्त थी। मैं राहुल बाबा से कहना चाहूंगा कि अगर आप आतंकियों के साथ 'ईलू-ईलू' करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं, मगर एक बात जरूर याद रखें कि सत्ता में भाजपा की सरकार है और हम आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में यकीन रखते हैं।'
बता दें कि 'ईलू-ईलू' आई लव यू' के छोट प्रारूप के तौर पर उपयोग किया जाता है। 'आई लव यू' के लिए 'ईलू-ईलू' 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्म के गाने में उपयोग किया गया था। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर हिंदुओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आपने विश्व भर के पूरे हिंदू समुदाय का अपमान किया है। चुनाव से पहले राहुल गांधी को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से ‘पर्याप्त तरीके से नहीं निपटने'' का भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने देश को सुरक्षित बनाया है। शाह ने तेलंगाना में लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार की वापसी पर जोर देते हुए कहा कि केवल मोदी ही एक मजबूत सरकार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि देश को सुरक्षित बनाना है।  उन्होंने कहा, संप्रग सरकार, सोनिया.. मनमोहन सरकार केंद्र में 10 वर्षों तक थी। सैनिकों के सिर ले जाये जाते थे। लेकिन उसके लिए किसी को जवाबदेह नहीं बनाया जाता था।' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद ‘पाकिस्तान के घर में घुसकर' हवाई हमले किये और आतंकीं ठिकानों को तबाह कर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत द्वारा हवाई हमले के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा था लेकिन मात्र दो स्थानों पर दुख था। एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के खेमे में। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा राहुल बाबा के गुरु'' 40 जवानों की शहादत ‘‘छोटी चीज'' नहीं हो सकती। शाह ने कहा, ‘यदि आप आतंकवादियों के साथ ‘‘इलू-इलू'' करना चाहते हैं, तो करो। लेकिन यह नरेंद्र मोदी सरकार है। यदि वहां से एक गोली आएगी, यहां से एक गोला जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।' उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव जो कि (एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन) ओवैसी के साथ हैं या राहुल बाबा ऐसे मजबूत जवाब दे सकते हैं। 

Related Posts