YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सीएम अमरिंदर ने पीएम को लिखा पत्र - अतिरिक्त पीपीई किट के निर्यात की मांगी इजाजत

 सीएम अमरिंदर ने पीएम को लिखा पत्र - अतिरिक्त पीपीई किट के निर्यात की मांगी इजाजत

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्‍होंन पीपीई  किट के अतिरिक्त उत्पादन को निर्यात करने की मंजूरी देने की मांग की है। दरअसल, राज्य के पीपीई किट उत्पादनकर्ताओं के पास मांग से अधिक निर्माण हो रहा है और उन्हें सरकार से पर्याप्त ऑर्डर नहीं मिल पा रहे हैं। राज्य में पीपीई किट के 128 मान्यता प्राप्त निर्माता हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पंजाब को इस संवेदनशील उपकरण के निर्माण के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के तहत इन निर्माताओं ने अधिक संख्या में इसे बनाना शुरू किया था। उन्‍होंने लिखा कि इन निर्माताओं को पीपीई किट के निर्यात की अनुमति देने से आपके नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, एचएलएल की तरफ से इन निर्माताओं को ऑर्डर मिलना मुश्किल हो रहा है। कुल 128 निर्माताओं में से केवल 18 इकाई को ही भारत सरकार की ओर से ऑर्डर मिला है। एचएलएल लाइफकेयर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन है और यह अस्पतालों और स्वास्थ्य संगठनों के लिए सामान खरीदने का काम करती है।
 

Related Posts