नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना संक्रमण से पीड़ित चार फीसदी से अधिक लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना मृत्यु दर देश के राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मृत्यु दर से भी अधिक है। वहीं, कोरोना के कारण देशभर में हुई मौत में से 16 फीसदी लोगों ने दिल्ली के अस्पतालों में दम तोड़ा। राजधानी दिल्ली में 18 जून तक कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 4.04 फीसदी रही है। राजधानी में बुधवार तक 47,102 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हुए हैं और इनमें 1904 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, देशभर में 3,66,946 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं और इनमें से 12,237 लोगों की जान गई है। देशभर में कोरोना से मृत्यु दर 3.3 फीसदी ही है। देशभर में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों में से 16 फीसदी की मौत राजधानी के अस्पतालों में हुई है। जबकि, देशभर के कुल कोरोना मामलों के सिर्फ 13 फीसदी केस ही दिल्ली में मिले हैं। दिल्ली के कुल 47,102 मामलों के मुकाबले देश में 3,66,946 कोरोना पीड़ित मिल चुके हैं देश में गुजरात में सबसे अधिक मृत्यु दर है। गुजरात में कोरोना के 25,093 मामले सामने आए हैं और इनमें से 1560 की मौत हो गयी। यानी कोरोना संक्रमण से पीड़ित 6.21 फीसदी लोगों की मौत हो गई। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है जहां 5651 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 116752 मामले सामने आ चुके हैं। यानी संक्रमण से पीड़ित 4.84 फीसदी लोगों की मौत हो गई। तीसरे स्थान पर दिल्ली है जहां 4.04 फीसदी कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
रीजनल नार्थ
देशभर में कोविड-19 से कुल मौत का 16 प्रतिशत दिल्ली में