नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 3884 मरीज ठीक हुए जिसके बाद यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21342 तक पहुंच गई। वहीं गरुवार को 2877 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 65 कोरोना मरीजों की मौत भी इसी दिन हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आए 2877 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49979 पहुंच गया है। इनमे से गुरुवार को सबसे अधिक 3884 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर भी गए। दिल्ली में अभी तक 21342 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं 1969 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को दिल्ली में सक्रिय मामले की संख्या 26669 हो गई। इनमें से 5448 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 140 मरीज कोविड मेडिकल केयर सेंटर, जबकि 1155 कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। 8480 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 243 हो गई है। दिल्ली में अभी तक 321302 टेस्ट हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में 24 घण्टे में 8726 जांच हुई।
रीजनल नार्थ
दिल्ली एक दिन में रिकॉर्ड 3884 कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे घर