YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में अब हर कोरोना पॉजिटिव को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में जाना होगा

दिल्ली में अब हर कोरोना पॉजिटिव को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में जाना होगा

नई दिल्ली । दिल्ली में अब हर कोरोना पॉजिटिव को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में जाना होगा। गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को  'दिल्ली में होम आइसोलेशन की नीति को ख़त्म करने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। 
दिल्ली फिलहाल जो  व्यवस्था है कि उसके मुताबिक अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति में लक्षण नहीं हैं, या कम लक्षण हैं तो उसको होम आइसोलेशन में रहने की इजाज़त मिलती है। इस समय दिल्ली में 8480 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में गुरुवार को रैपिड ऐंटिजन टेस्टिंग शुरू की गई है। शुरुआती चरण में कन्टेनमेंट ज़ोन में रहने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। गुरुवार को 193 केंद्रों पर रैपिड ऐंटिजन टेस्टिंग हुई। इसमें कुल 7040 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें से 456 लोग पॉज़िटिव पाए गए। 
दिल्ली सरकार को फिलहाल पचास हजार रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट मिली हैं। अभी के हिसाब से कुल 6 लाख किट मिलेंगी। इस नई तकनीक से जहां एक ही दिन में 7000 से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए वहीं पुरानी और सबसे विश्वसनीय मानी जाने वाली तकनीक RT-PCR टेस्ट से रोज़ाना करीब 7 से 8 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस के रैपिड एंटीजन टेस्ट को लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने टेस्टिंग के इस अभियान में भाग लेने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सभी अधिकारियों से कहा कि जो कोई भी टेस्ट कराना चाहता है, उसका टेस्ट करें। अमित शाह ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में कोरोनो वायरस की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एनसीआर को एक क्षेत्र के रूप में माना जाए।
 

Related Posts