अपने चुलबुलेपन से सभी को अपनी ओर आकर्षित करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट यूं तो अपनी मल्टीस्टारर अपकमिंग फिल्म 'कलंक' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन यहां हम उनकी अगली मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली बात कर रहे हैं। जी हॉं सूत्र बता रहे हैं कि आलिया एक और फिल्म करने जा रही हैं, जो कि मल्टीस्टारर होगी। जहां तक कलंक की बात है तो इसमें आलिया एक बार फिर वरुण धवन के साथ अदाकारी करती नजर आएंगी और जिस फिल्म की वो शूटिंग करने के लिए तैयार दिख रही हैं वह 'सड़क 2' है जिसमें वो आदित्य रॉय कपूर के साथ दोबारा बेस्ट जोड़ी बनाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि 90 के दशक में सुपरडुपर हिट रही फिल्म 'सड़क' का सीक्वल 'सड़क 2' के तौर पर अब शूटिंग के लिए तैयार है। इस तरह फिल्म 'कलंक' की रिलीज के साथ ही आलिया फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग में व्यस्त हो रही हैं। यह फिल्म सभी के लिए खास है, क्योंकि आलिया अपने पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट के साथ पहली बार काम करती नजर आने वाली हैं। इसमें आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त के साथ आलिया का काम करना भी खास है क्योंकि इनके साथ वो दूसरी बार पर्दे पर होंगी। सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगले माह मई में शुरु हो जाएगी। वैसे आपको बतला दें कि इस आशय की जानकारी खुद आलिया भी एक इवेंट के दौरान दे चुकी हैं। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा था कि 'अगले महीने मई में मैं शूटिंग शुरु करुंगी।’ इस तरह यह तय माना जा रहा है कि सड़क 2 की शूटिंग शुरु हो रही है और वह भी खासमखास अंदाज में।
एंटरटेनमेंट
सड़क-2 होगी आलिया के लिए खास, जल्द ही शुरु होगी शूटिंग