यह तो लगभग सभी जानते होंगे कि अभिनेता अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया भी फिल्म लाइन से जुड़ रहे हैं, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि अक्षय अपने साले की फिल्म 'ब्लैंक' के लिए खास गाने को शूट कर चुके हैं। वैसे आपको बतला दें कि करण कपाड़िया अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन हैं और वो अब अपना बॉलीवुड का सफर शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के लिए अक्षय ने एक स्टूडियो में खास गाने को शूट करवाया। सूत्र बता रहे हैं कि यह गाना अक्षय और करण पर फिल्माया गया है, जिसे अर्को ने कंपोज किया है। गीत को बी प्राक ने आवाज दी है और कोरियोग्राफर रंजू वर्गीज ने इसे कोरियोग्राफ किया है। इस पूरे मामले में खुद अक्षय कहते हैं कि गाना तो उन्होंने किया है क्योंकि ब्लेज करने का यह उनका अपना अंदाज है। एक तरह से अक्षय ने अपने साले को प्रमोट करने के लिए ही यह स्पेशल गाना शूट किया है। इसके साथ ही अक्षय ने साले की खूब तारीफ भी की, अब देखना यह होगा कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल दिखा पाती है।
एंटरटेनमेंट
अक्षय कुमार ने अपने साले को प्रमोट करने किया कुछ खास