YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 अनिल बैजल ने कोरोना मरीजों के नए क्वारंटाइन नियम पर फैसला लिया वापस

 अनिल बैजल ने कोरोना मरीजों के नए क्वारंटाइन नियम पर फैसला लिया वापस

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना मरीजों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के नए नियम पर अपना फैसला वापस ले लिया है।  एलजी बैजल ने एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत कोरोना कोरोना मरीजों को 5 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करना अनिवार्य कर दिया गया था। एलजी बैजल के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया था। इसके बाद दवाब में आकर एलजी ने 24 घंटे के अंदर ही अपना फैसला वापस ले लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने एलजी के फैसले का पुरजोर विरोध किया था। उनकी दलील थी कि इस फैसले के कारण लोग कोरोना की जांच कराने से बचेंगे। इस कारण बीमारी फैलती ही जाएगी। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने इसे मनमानी करार दिया। उन्होंने कहा कि एलजी के इस फैसले से दिल्ली में त्राही-त्राही मच गई है।
 

Related Posts